अबुजा, 13 जनवरी (एपी) :पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजीरिया में सात महीने बाद वहां की सरकार ने ट्विटर से प्रतिबंध हटा लिया है। इस प्रतिबंध के कारण देश के 20 करोड़ से अधिक लोग सोशल मीडिया नेटवर्क से कट गए थे।
देश की राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के महानिदेशक काशीफू इनुवा अब्दुल्लाही के अनुसार, नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने निर्देश दिया कि बृहस्पतिवार को देश में ट्विटर का संचालन फिर से शुरू होगा। अब्दुल्लाही ने कहा कि ट्विटर द्वारा नाइजीरिया में एक कार्यालय खोलने सहित कुछ शर्तों को पूरा करने के लिए सहमत होने के बाद यह फैसला हुआ है।
‘‘नाइजीरिया के कॉरपोरेट अस्तित्व को कम करने वाली गतिविधियों के लिए एक मंच के तौर पर ट्विटर के लगातार उपयोग’’ का हवाला देते हुए नाइजीरिया ने पिछले साल चार जून को सोशल नेटवर्किंग साइट का संचालन निलंबित कर दिया था। इस कार्रवाई से नाइजीरिया की काफी आलोचनाएं हुईं क्योंकि यह कदम सोशल मीडिया नेटवर्क द्वारा बुहारी के एक पोस्ट को हटाने के तुरंत बाद आया था। अपने पोस्ट में बुहारी ने अलगाववादियों के साथ ‘‘उसी भाषा में व्यवहार करने की धमकी दी थी जिसे वे समझेंगे।’’
अब्दुल्लाही ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी कार्रवाई कंपनी के उचित हितों को खतरे में डाले बिना देश के लिए अधिकतम पारस्परिक लाभ प्राप्त करने को लेकर ट्विटर के साथ हमारे संबंधों को फिर से जांचने का एक प्रयास है। हमारी बातचीत बहुत सम्मानजनक, सौहार्दपूर्ण और सफल रही है।’’
हालांकि, ट्विटर के एक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।
अब्दुल्लाही ने कहा कि 2022 की पहली तिमाही के दौरान नाइजीरिया में पंजीकरण करने के अलावा ट्विटर ने अन्य शर्तों पर भी सहमति व्यक्त की है, जिसमें देश के लिए प्राधिकृत प्रतिनिधि को नियुक्त करना, कर दायित्वों का पालन करना और ‘‘नाइजीरिया के कानूनों एवं राष्ट्रीय संस्कृति तथा इतिहास की सम्मानजनक स्वीकृति के साथ’’ कार्य करना शामिल है।’’
**********************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)