बीजिंग, छह नवंबर (भाषा) : चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अगले सप्ताह होने वाले एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में 100 साल पुरानी पार्टी के ऐतिहासिक अनुभव के साथ उपलब्धियों पर एक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने का रास्ता साफ हो सकता है।
शी (68) इस समय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के महासचिव, शक्तिशाली केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष और राष्ट्रपति समेत तीन प्रमुख पदों पर हैं। वह सोमवार को पार्टी के अति महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल होंगे। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
‘शी चिनफिंग, सीपीसी को नयी यात्रा पर ले जाने वाले शख्स’ शीर्षक के साथ शिन्हुआ ने लंबी-चौड़ी टिप्पणी में कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में एक ऐतिहासिक दस्तावेज पेश किया जाएगा। जिसमें सीपीसी के 100 वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियां और ऐतिहासिक अनुभव पर प्रस्ताव होगा।’’
आठ से 11 नवंबर तक सीपीसी का पूर्ण सत्र आयोजित किया जाएगा।
राजनीतिक रूप से यह शी चिनफिंग के लिए अहम सम्मेलन है जो सत्ता में अपने 10 साल के कार्यकाल में माओ त्से तुंग के बाद सबसे शक्तिशाली नेता बनकर उभरे हैं। तीसरे कार्यकाल के लिए भी उनका रास्ता साफ लग रहा है।
शी से पहले रहे सभी राष्ट्रपति पांच साल के दो कार्यकाल या 68 साल की आयु होने के अनिवार्य नियम के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं। हालांकि 2018 में संविधान में हुए एक अहम संशोधन के मद्देनजर शी को तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने की संभावना है।
सीपीसी की अगले साल होने वाली कांग्रेस से पहले पूर्ण सत्र आयोजित किया जा रहा है। कांग्रेस में नये नेता की नियुक्ति हो सकती है। शी को छोड़कर पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारी दो कार्यकाल पूरा होने के बाद सेवानिवृत्त हो सकते हैं जिनमें प्रधानमंत्री ली क्विंग भी शामिल हैं।
**********************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)