संयुक्त राष्ट्र, 28 सितंबर (एपी) : सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडर्सन ने मंगलवार को ऐलान किया कि संघर्ष प्रभावित इस देश में नये संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए बनाई गयी समिति की छठी बैठक के लिए निमंत्रण जारी किये गये हैं।
सीरियाई सरकार, विपक्ष और सिविल सोसाइटी की पांच पिछली बैठकों के नाकाम रहने के बाद पेडर्सन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा, ‘‘अब हम सभी को उम्मीद करनी चाहिए कि संविधान समिति संविधान का मसौदा बनाने की प्रक्रिया पर गंभीरता से काम करना शुरू करेगी।’’
उन्होंने कहा कि 45 सदस्यीय मसौदा समिति जिनेवा में 18 अक्टूबर से बैठक करेगी और इससे एक दिन पहले तैयारी करने के लिए सरकार तथा विपक्ष के सह-अध्यक्ष पहली बार उनके साथ मुलाकात करेंगे।
*************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)