काठमांडू, पांच जनवरी (भाषा): नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने बुधवार को यहां बिम्सटेक के महासचिव तेनजिन लेकफेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बंगाल की खाड़ी से लगे क्षेत्रों के देशों के क्षेत्रीय संगठन के सदस्यों के बीच सहयोग बढ़ाने के महत्व पर चर्चा की।
तेनजिन ने भंडारी से उनके सरकारी आवास शीतल निवास में मुलाकात की। राष्ट्रपति ने कहा कि बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) को आर्थिक संगठन को प्रभावी बनाने के लिए सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए।
इससे पहले दिन में, तेनजिन ने प्रधानमंत्री देउबा से उनके आवास पर मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के अनुसार बैठक के दौरान अब तक हुई प्रगति और बिम्सटेक प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की गयी।
बिम्सटेक की स्थापना 1997 में हुयी थी। यह एक अंतर-क्षेत्रीय समूह है जिसका मकसद बंगाल की खाड़ी के आस-पास के क्षेत्रों के देशों के बीच क्षेत्रीय और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है।
***********************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)