पिथौरागढ, 28 नवंबर (भाषा) : नेपाल की जनगणना टीम ने भारतीय मार्ग से होते हुए अपने सीमावर्ती गांवों टिंकर और चांगरू में पहुंचने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी है । एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
पिथौरागढ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि जैसे ही केंद्र से अनुमति उन तक पहुंचेगी, नेपाल को सूचित कर दिया जाएगा ।
यहां शनिवार को भारत—नेपाल समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में चौहान ने कहा कि दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और आपसी सहयोग रखने पर सहमति बनी ।
उन्होंने बताया, ‘दोनों देशों की टीमों ने इस बात पर अपनी सहमति दी कि सीमा पार करते समय दोनों देशों के नागरिकों को अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा ।’
जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में चारचुम में काली नदी पर मोटर मार्ग तथा ऐलागाड में सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण के मुददे पर भी चर्चा हुई ।
*****************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)