मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) : फ्रांसीसी वायु रक्षा युद्धपोत शेवेलियर पॉल ने मंगलवार को भारत के पश्चिमी तट पर भारतीय नौसेना के मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोलकाता के साथ दो दिवसीय नौसैनिक अभ्यास पूरा किया। यह जानकारी फ्रांसीसी अधिकारियों ने दी।
फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि 22 और 23 नवंबर को दो दिवसीय अभ्यास में वायु रक्षा, पनडुब्बी रोधी युद्ध और पोत रोधी युद्ध अभ्यास शामिल था। फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने परिणामों का एक बहुत ही सकारात्मक मूल्यांकन साझा किया।’’
भारतीय नौसेना ने एक अलग बयान में कहा कि फ्रांसीसी जहाज तीन दिवसीय सद्भावना यात्रा के लिए 18 नवंबर को मुंबई पहुंचा। बयान में कहा कि यह दक्षिणी फ्रांस के तूलौं स्थित फ्रांसीसी नौसेना का एक उन्नत वायु रक्षा युद्धपोत है। बयान के अनुसार यह हिंद महासागर क्षेत्र में काम कर रहा था और विभिन्न समुद्री डकैती और तस्करी विरोधी अभियानों में भाग लेने के बाद जिबूती से मुंबई पहुंचा।
पश्चिमी नौसेना कमान की ओर से आईएनएस मुंबई के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन कार्तिक श्रीमल ने जहाज की अगवानी की।
बयान में कहा गया है कि फ्रांसीसी पोत के कमांडिंग ऑफिसर ने वाइस एडमिरल के. स्वामीनाथन, चीफ ऑफ स्टाफ, पश्चिमी नौसेना कमान से मुलाकात की और आपसी हित के परिचालन मुद्दों पर चर्चा की।
*************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)