मास्को, 30 जनवरी (एपी) : रूस के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) यूक्रेन को गठबंधन में शामिल करना चाहता है।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का यह बयान नाटो के विस्तार और यूक्रेन पर हमले की मास्को की तैयारी करने की आशंका को लेकर बढ़ रहे तनाव के बीच आया है।
लावरोव ने रविवार को सरकारी टेलीविजन पर अपने बयान में नाटो के विशुद्ध रूप से एक रक्षात्मक संगठन होने के दावे को भी चुनौती दी।
उन्होंने कहा, ‘‘इसे रक्षात्मक कहना मुश्किल है। भूलिये नहीं कि उन्होंने करीब तीन महीने तक यूगोस्लाविया पर बम बरसाये थे, लीबिया में हमला किया, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन किया और अफगानिस्तान में उन्होंने जो कुछ किया।’’
लावरोव ने कहा कि नाटो यूक्रेन के करीब आ चुका है। वह इस देश को गठबंधन (नाटो) में शामिल करना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हर कोई जानता है कि यूक्रेन तैयार नहीं है।’’
उल्लेखनीय है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक अनुमान के मुताबिक करीब एक लाख सैनिकों को जमा कर रखा है।
इस बीच, रूस की सुरक्षा परिषद के प्रमुख निकोलाई पात्रुशेव ने हमले की योजना के बारे में पश्चिमी देशों की चेतावनी को रविवार को खारिज कर दिया।
सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘इस समय वे कह रहे हैं कि रूस यूक्रेन को धमकी दे रहा है जो पूरी तरह हास्यास्पद है। हम युद्ध नहीं चाहते और हमें इसकी बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।’’
**********************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)