ब्रसेल्स, 17 दिसंबर (एपी) : नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने शुक्रवार को अपने नए सुरक्षा प्रस्ताव के तहत रूस के साथ काम करने के लिए शर्तें तय की और आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए मॉस्को के साथ काम करने की पेशकश की, जिससे यूक्रेन को लेकर पैदा हुए तनाव को कम करने में मदद मिल सके।
रूस ने भी मसौदा दस्तावेजा जमा किया है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का खाका है जिसपर वह अमेरिका और नाटो साझेदारों से बातचीत करना चाहता है।इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी है। लेकिन क्रेमलिन ने कहा है कि वरिष्ठ रूसी राजदूत तटस्थ देश प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए जाने को तैयार हैं।
स्टोल्टेनबर्ग ने बताया कि नाटो को दस्तावेज मिले हैं और ‘‘ रूस के साथ होने वाले किसी भी संवाद में मॉस्को की कार्रवाई को लेकर नाटो की चिंता पर भी बात होनी चाहिए, यह यूरोपीय सुरक्षा के प्रधान सिद्धांत और दस्तावेज पर आधारित होगा जिसे यूक्रेन सहित यूरोपीय साझेदारों से विचार विमर्श कर तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नाटो के 30 सदस्य देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि रूस को तनाव कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, हम विश्वास बहाली के कदमों को मजबूत करने के लिए काम करने को तैयार हैं।’’
गौरतलब है कि बातचीत के दौरान तनाव उच्चतम स्तर पर रह सकता है क्योंकि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा है कि रूस के करीब 70 हजार सैनिक यूक्रेन से लगती सीमा की ओर बढ़ रहे हैं और अगले साल के शुरू में आक्रमण कर सकते हैं जबकि रूस ने ऐसी खबरों का खंडन किया है।
************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)