नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की 62.25 लाख खुराक दिए जाने के साथ अब तक 68 करोड़ से अधिक खुराक दे चुकी है।
मंत्रालय के अनुसार खुराक की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट को देर रात अद्यतन किया जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक एक मई को टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 18-44 उम्र समूह में 26,99,02,315 लोगों को पहली खुराक और 3,35,98,191 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने बताया कि कुल मिलाकर 52,38,12,268 पहली खुराक दी गई है जबकि 15,99,16,790 दूसरी खुराक दी गई है। शनिवार को 62,25,922 खुराकें दी गईं, जिससे अब तक 68 करोड़ (68,37, 29,058) खुराकें दी जा चुकी हैं।
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)