नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) :भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 167.21 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को टीके की 50 लाख से अधिक खुराक दी गई।
आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से लेकर अब तक, 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीके की 54,19,67,745 पहली खुराक दी गई है। इसके अलावा इसी आयु वर्ग के लोगों को 40,81,92,353 दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 94,33,81,379 पहली खुराक और 71,58,56,810 दूसरी खुराक दी गयी है। भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 1,67,21,94,503 खुराक दी गई है। मंगलवार को शाम सात बजे तक टीके की 50,63,394 खुराक दी गई।
****************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)