नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा): देश में बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक कोविड-रोधी टीकों की 66 लाख से अधिक खुराक दी गई। इसके साथ ही देश में अब तक टीकों की 155.28 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
अब तक 33,12,573 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष व उससे ज्यादा उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 15-18 आयुवर्ग के 2,96,94,734 लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है।
***********************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)