नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आइएनएस विशाखापत्तनम पोत के नौसेना में शामिल होने की सरहना करते हुए कहा कि यह रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर बनने की भारत की इच्छा के लिहाज से गौरवमय दिन है और स्वदेश में विकसित यह जहाज देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेगा।
मिसाइलों और पनडुब्बी रोधी रॉकेटों से लैस स्वदेश में निर्मित आइएनएस विशाखापत्तनम को मुंबई में शीर्ष नौसैनिक कमांडरों की मौजूदगी में नौसेना में शामिल किया गया।
मोदी ने ट्वीट किया, ”रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर बनने की भारत की इच्छा के लिहाज से आज का दिन गर्व का दिन है। आइएनएस विशाखापत्तनम को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है! यह स्वदेशी रूप से विकसित है और हमारे सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेगा।”
उन्होंने कहा, ”रक्षा आधुनिकीकरण की दिशा में हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी हैं।”
अधिकारियों ने कहा कि आइएनएस विशाखापत्तनम सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, पनडुब्बी रोधी रॉकेट और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध एवं संचार उपकरणों सहित घातक हथियारों तथा सेंसर से लैस है।
******************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)