नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) : विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने सोमवार को सूडान की विदेश मंत्री मरियम अल-सादिक अल-महदी के साथ बैठक कर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
सूडान के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गए मुरलीधरन ने सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक के साथ भी बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर उपयोगी और रचनात्मक चर्चा की।
मुरलीधरन ने ट्वीट कर कहा, ‘ इन चर्चाओं ने दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद मजबूत संबंधों को और अधिक गति प्रदान की। सूडान के लोकतांत्रिक परिवर्तन और इसके विकास के लिए अपने समर्थन को हम दोहराते हैं।’
एक अन्य ट्वीट में विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने सूडानी विदेश मंत्री डॉ मरियम अल-सादिक अल-महदी के साथ रचनात्मक बैठक की। मुरलीधरन ने ट्वीट में कहा, ‘द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की तथा संबंधों को और व्यापक एवं मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।’
***************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)