नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) : मालदीव ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के प्रयासों को बुधवार को सख्ती से खारिज किया और कहा कि भारत हमेशा मालदीव के लोगों का सच्चा और विश्वस्त मित्र रहेगा।
मालदीव की सरकार ने सभी पक्षों से जिम्मेदारी वाला बर्ताव निभाने और ऐसी किसी गलत सूचना को फैलाने से बचने को कहा जो पड़ोसी देशों के साथ उसके संबंधों को कमजोर कर सकती है।
उसने एक बयान में कहा, ‘‘भारत हमेशा मालदीव का अत्यंत करीबी सहयोगी और विश्वस्त पड़ोसी देश रहा है जो सभी मोर्चों पर मालदीव की जनता को सतत सहयोग देता रहा है।’’
एक अलग घटनाक्रम में भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त मुनु महावर ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को एक समारोह में अपने परिचय-पत्र सौंपे।
समझा जाता है कि मालदीव में मीडिया के एक वर्ग में और सोशल मीडिया पोस्ट में भारत को निशाना बनाने तथा दोनों देशों के बीच संबंधों की आलोचना करने के लिए अभियान चलाया गया।
मालदीव की सरकार ने कहा, ‘‘मालदीव की सरकार मीडिया और सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से दुष्प्रचार करने के प्रयासों को कड़ाई से खारिज करती है जिनमें तथाकथित ‘इंडिया आउट’ नारे का इस्तेमाल किया गया और आरोप लगाया गया कि मालदीव तथा भारत की सरकारों के बीच द्विपक्षीय सहयोग मालदीव की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं संप्रभुता को कमजोर करता है।’’
मालदीव के बयान में कहा गया कि सरकार को लगता है कि देश के एक प्रमुख द्विपक्षीय साझेदार के साथ संबंधों को लेकर झूठे आरोप ‘अपुष्ट’ और ‘भ्रामक’ हैं।
****************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)