इस्लामाबाद, 12 अक्टूबर (भाषा) : पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को कहा कि खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख की नियुक्ति के मामले में कानून का पालन किया जाएगा।
उनकी यह टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर सरकार और सेना के बीच मतभेद हैं।
पाकिस्तानी सेना ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को खुफिया एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।
हालांकि, प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय ने अंजुम की नियुक्ति की अधिसूचना जारी नहीं की है जिससे सरकार और सेना के बीच इस नियुक्ति को लेकर मतभेद होने की बात कही जा रही है।
कानून के अनुसार, सेना प्रमुख से विमर्श के बाद आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति का कानूनी अधिकार प्रधानमंत्री के पास है।
मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि आईएसआई के नए प्रमुख की नियुक्ति में कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा जिसके लिए प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के बीच सहमति है।
*********************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)