मुंबई, सात जनवरी (भाषा) :कारोबारी सौदों के लिहाज से 2021 बेहतर साल रहा और इस दौरान कुल 115 अरब अमेरिकी डॉलर के 2,224 से अधिक सौदे हुए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह साल सौदों के कुल मूल्य और कुल संख्या, दोनों लिहाज से शीर्ष पर रहा। इससे पिछले साल 2020 में कुल 37 अरब डॉलर के 867 सौदे हुए थे।
ग्रांट थॉर्नटन के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में विलय और अधिग्रहण (एमएंडए) के 499 सौदे हुए। इनकी कुल राशि 42.9 अरब डॉलर थी। इसके अलावा 48.2 अरब डॉलर के 1,624 निजी इक्विटी सौदे और 23.9 अरब अमेरिकी डॉलर के 101 आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) और क्यूआईपी (पात्र संस्थागत नियोजन) थे। सिर्फ आईपीओ से रिकॉर्ड 17.7 अरब डॉलर जुटाए गए।
बीते साल बड़े सौदों के लिहाज से भी नया रिकॉर्ड बना और 14 सौदे एक-एक अरब डॉलर से अधिक के थे। जबकि 15 सौदे 50 करोड़ डॉलर से 99.9 करोड़ डॉलर के बीच थे। इसके अलावा 135 सौदे 10 करोड़ डॉलर से 49.9 करोड़ डॉलर के बीच थे।
रिपोर्ट में कहा गया कि बड़े सौदे संख्या के लिहाज से सिर्फ आठ प्रतिशत थे, लेकिन इनसे 80 प्रतिशत राशि प्राप्त हुई।
कुल सौदों में 76 प्रतिशत घरेलू थे और शेष सौदे सीमा पार हुए।
********************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)