श्रीनगर, दो अक्टूबर (भाषा) : गांधी जयंती और देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को लेह घाटी के पास एक ऊंचे पहाड़ पर देश का सबसे बड़ा एक हजार किलोग्राम वजन का खादी का तिरंगा फहराया गया।
श्रीनगर में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी कर्नल इमरोन मुसावी ने कहा कि फायर एंड फ्यूरी कोर ने लेह गैरीसन में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां एक ऊंचे पहाड़ पर उपराज्यपाल आर के माथुर द्वारा विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे और उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। फायर एंड फ्यूरी कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन के अलावा अन्य वरिष्ठ सैन्य और नागरिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के साथ ही महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर यह भव्य समारोह आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि जो झंडा फहराया गया वह देश में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा हाथ से बुना गया खादी का तिरंगा है जोकि 225 फुट लंबा और 150 फुट चौड़ा है। इसका वजन 1000 किलोग्राम है। यह झंडा मुंबई स्थित खादी डायर्स और प्रिंटर द्वारा बनाया गया है जो खादी ग्रामोद्योग आयोग से संबद्ध है।
**************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)