काहिरा, दो अक्टूबर (एपी) : पश्चिम लीबिया में सरकार की ओर से प्रवासियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है और सैकड़ों महिलाओं तथा बच्चों समेत 4,000 प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को गारगरेश शहर में की गई और अधिकारियों ने इसे अवैध प्रवासन तथा मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सुरक्षा अभियान बताया। कार्रवाई का नेतृत्व गृह मंत्रालय ने किया लेकिन यह नहीं बताया गया कि किसी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है या नहीं।
अधिकारियों ने शुक्रवार को हिरासत में लिए गए अवैध प्रवासियों की संख्या 500 बताई थी लेकिन शनिवार को कहा कि ऐसे लोगों की संख्या चार हजार है। गारगरेश में प्रवासी और शरणार्थी बड़ी संख्या में हैं। यह स्थान लीबिया की राजधानी त्रिपोली से करीब 12 किलोमीटर दूर है।
नाटो समर्थित बलों द्वारा 2011 में तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को खत्म करने के बाद से अफ्रीका तथा पश्चिम एशिया से भागे और बेहतर जीवन की आशा में यूरोप जाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए लीबिया रास्ते में पड़ने वाला एक प्रमुख स्थान बन गया है।
****************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)