मुंबई, 16 जनवरी (भाषा): बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने रविवार को कहा कि दुबई समेत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाले यात्रियों पर अब कोई विशेष मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू नहीं होगी।
पूर्व में जारी एसओपी के अनुसार, ऐसे यात्रियों के लिए सात-दिन के गृह पृथक-वास और मुंबई पहुंचने पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य किया गया था।
बीएमसी ने कहा, ”दुबई सहित यूएई से आने वाले यात्रियों के लिए अब कोई विशेष एसओपी लागू नहीं होगी। जोखिम की श्रेणी वाले देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर लागू दिशा-निर्देश दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात के यात्रियों पर भी लागू होंगे।”
इसमें कहा गया है कि ये निर्देश 17 जनवरी की मध्यरात्रि से लागू होंगे।
****************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)