वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (भाषा) : अमेरिका में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने घाटी में हाल के दिनों में आतंकवादियों द्वारा आम लोगों की चुन-चुनकर की गई हत्या की कड़ी निंदा की और भारत सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया।
कश्मीरी पंडितों के समुदाय ने यहां के मशहूर नेशनल मॉल में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां पर प्रतिभागियों ने कहा कि लक्षित हत्याएं विशेष तौर पर भयानक हैं और स्थानीय स्तर पर आतंकवाद को पाकिस्तान से संसाधन और प्रेरणा मिलती है।
वाशिंगटन डीसी इलाके की कश्मीरी पंडित कार्यकर्ता डॉ. शकुन मलिक ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से संचालित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी में की जा रही अल्पसंख्यकों की हत्याओं को रोकने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार को कश्मीर घाटी में रह रहे स्थानीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए जो भविष्य में भी निशाने पर हैं।’’
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में समुदाय ने कहा कि मक्खन लाल बिंदरू की हत्या ने ‘‘ वर्ष 1990 की खौफनाक यादों को ताजा कर दिया है जब करीब पांच लाख कश्मीरियों को अपनी जान बचाने के लिए घाटी छोड़नी पड़ी थी।’’
बिंदरू प्रमुख कश्मीरी पंडित और श्रीनगर की मशहूर दवा की दुकान के मालिक थे जिनकी इस महीने के शुरू में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
गौरतलब है कि नेशनल मॉल के मैदान में यह कार्यक्रम 22 अक्टूबर को आयोजित किया गया, इसी दिन 1947 में पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन गुलमर्ग’ के तहत जम्मू-कश्मीर पर मुस्लिम बहुल इलाके के आधार पर कब्जा करने के लिए घुसपैठ की थी।
************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)