नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) : अमेरिका के अलास्का में स्थित एलमेनडोर्फ़ रिचर्डसन संयुक्त बेस पर शुक्रवार से अमेरिकी और भारतीय सेनाओं ने 14 दिवसीय प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “इस अभ्यास में अमेरिकी सेना की 40वीं कैवेलरी रेजिमेंट के फर्स्ट स्क्वाड्रन (एयरबोर्न) के कुल 300 सैनिक तथा भारतीय सेना के 7 मद्रास इन्फेंट्री बटालियन ग्रुप के 350 सैनिक भाग ले रहे हैं।”
बयान में कहा गया कि संयुक्त प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त राष्ट्र के प्रावधानों के तहत, उग्रवाद रोधी और आतंक रोधी वातावरण में काम करना सिखाया जाएगा।
**********************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)