तोक्यो, 16 अक्टूबर (एपी) : जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने शुक्रवार को फोन पर बात की तथा कहा कि वे तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के बावजूद क्षेत्रीय सुरक्षा खतरों को देखते हुए संबंधों को और मजबूत करने को लेकर उत्सुक हैं।
दोनों देश अमेरिका के सैन्य सहयोगी हैं और उत्तर कोरिया तथा चीन को लेकर उनकी चिंताएं साझा हैं लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध में जापान के अत्याचारों की विरासत को लेकर उनके बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं।
जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन के साथ बात की। इससे पहले उन्होंने विश्व के कई अन्य नेताओं के साथ बात की।
जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि किशिदा ने फोन पर 35 मिनट की बातचीत में मून से कहा कि क्षेत्र में गंभीर सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए अमेरिका के साथ ही दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत करना आवश्यक है। दोनों नेताओं ने सुरक्षा सहयोग पर अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।
मून के कार्यालय ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल घटनाक्रम क्षेत्र के लिए खतरा बने हुए हैं और वे वाशिंगटन तथा प्योंगयांग के बीच परमाणु वार्ता जल्द बहाल होने की उम्मीद करते हैं।
जापान और दक्षिण कोरिया के बीच संबंध तब खराब हो गए थे जब दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने जापानी कंपनियों को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने अत्याचारों को लेकर कोरियाई मजबूरों को क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया था। इस आदेश से व्यापार संबंधों को नुकसान पहुंचा था।
किशिदा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘जापान और दक्षिण कोरिया के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।’’ उन्होंने दक्षिण कोरिया से दोनों देशों के बीच संवाद और कूटनीति में सुधार लाने के लिए ‘‘ठोस, दृढ़ कदम’’ उठाने का अनुरोध किया। किशिदा ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यक्तिगत शिखर वार्ता की कोई योजना नहीं है।
********************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)