नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) :विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष जी.एल. पेइरिस के साथ व्यापक वार्ता की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के लगभग सभी आयाम शामिल किये गये।
श्रीलंका को भारत द्वारा 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता दिये जाने के कुछ दिनों बाद यह वार्ता हुई है। पेइरिस तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे थे।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका के विदेश मंत्री जी. एल. पेइरिस का स्वागत कर बहुत खुश हूं, आज सुबह होने वाली हमारी वार्ता को लेकर उत्सुक हूं। ’’
भारत ने पेट्रोलियम उत्पाद खरीदने में मदद करने के लिए बुधवार को श्रीलंका को ऋण सहायता दी थी। श्रीलंका विदेशी मुद्रा की घोर कमी और ऊर्जा संकट से जूझ रहा है।
***********************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)