पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), दो अक्टूबर (भाषा) : भारत-चीन सीमा के पास कुटी घाटी में खराब मौसम के चलते फंसे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 16 कर्मियों को शनिवार को भारतीय सेना की पंचशूल ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबी कर्मी घाटी के उबड़-खाबड़ इलाकों में गश्त कर रहे थे तभी वे खराब मौसम में फंस गए।
पंचशूल ब्रिगेड के कैप्टन कुलदीप सिंह ने बताया, “पंचशूल ब्रिगेड के हमारे सैनिकों को जब पता चला कि भारत-चीन सीमा के पास कुटी घाटी क्षेत्र में आईटीबीपी के कर्मी मुश्किल और उबड़-खाबड़ क्षेत्र में फंस गए हैं, तो वे तत्काल मदद के लिए तैयार हो गए और उन्होंने बहुत तेजी से कर्मियों को वहां से निकाला।’’
**************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)