तेहरान, पांच नवंबर (एपी) : ईरान की परमाणु एजेंसी ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम का करीब 210 किलोग्राम भंडार जमा कर लिया है। पश्चिमी देशों से परमाणु मुद्दे पर वार्ता से पहले ईरान द्वारा उठाया गया यह नवीनतम भड़काऊ कदम है।
अर्ध सरकारी तसनिम और फार्स समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक प्रवक्ता बेहरुज कमालवंदी ने कहा कि परमाणु एजेंसी ने संसद द्वारा तय 20 प्रतिशत संवर्धित 120 किलोग्राम यूरेनियम उत्पादित करने के लक्ष्य से अधिक का उत्पादन कर चुकी है।
गौरतलब है कि ईरान और विश्व शक्तियों के बीच 2015 में हुए ऐतिहासिक समझौते के तहत तेहरान 3.67 प्रतिशत से अधिक संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन नहीं कर सकता है जबकि परमाणु बम बनाने के लिए 90 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की जरूरत होती है।
कई महीनों की देरी के बाद यूरोपीय संघ, ईरान और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि समझौते को बहाल करने के लिए परोक्ष वार्ता 29 नवंबर से दोबारा विएना में शुरू होगी।
कमालवंदी ने यह भी कहा कि एजेंसी ने 25 किलोग्राम 60 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम का भी उत्पादन किया है, इस स्तर का उत्पादन करने की क्षमता केवल परमाणु अस्त्रों से संपन्न देशों के पास है।
वर्ष 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से हटने का फैसला किया था लेकिन ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, चीन और रूस ने इस समझौते को बचाने की कोशिश की।
माना जा रहा है कि तेहरान जानबूझकर समझौते की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है ताकि खासतौर पर यूरोप पर दबाव बनाया जा सके कि वह अमेरिकी द्वारा समझौते से हटने के बाद प्रतिबंधों को बहाल के कदम के लिए प्रोत्साहन दे।
ईरान के परमाणु प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने 15 सितंबर को कहा था कि उनके देश ने परमाणु प्रतिष्ठानों पर लगे संयुक्त राष्ट्र के निगरानी कैमरों को भी हटा दिया है क्योंकि समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों ने अपना वादा पूरा नहीं किया है।
**********************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)