• 26 April, 2024
Geopolitics & National Security
MENU

ईरान ने वार्षिक सैन्य अभ्यास में 16 बैलिस्टिक मिसाइल दागी


शनि, 25 दिसम्बर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

तेहरान, 24 दिसंबर (एपी) : ईरान के अर्द्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने एक सैन्य अभ्यास में सतह-से-सतह पर मार करने वाली एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने शुक्रवार को एक खबर के माध्यम से यह जानकारी दी।

खबर के अनुसार, रिवोल्यूशनरी गार्ड ने देश के दक्षिणी हिस्से में एक बड़े सैन्य अभ्यास में 16 मिसाइल दागीं।

इसमें कहा गया है कि इन मिसाइलों के नाम एमाद, गदर, सेजील, जलजल, देजफुल और जुल्फगर हैं तथा उनकी मारक क्षमता 350 से 2,000 किमी तक है।

ईरान ने कहा था कि कम दूरी की और मध्यम दूरी मिसाइल क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डों तक तथा चिर प्रतिद्वंद्वी इजराइल तक पहुंच सकती है।

खबर में कहा गया है कि मिसाइल ने सफलतापूर्वक एक लक्ष्य को भेदा। सरकारी टीवी ने मरूस्थल से मिसाइल के दागे जाने को दिखाया।

ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बाघेरी ने कहा कि यह अभ्यास ईरान को इजराइल की बेतुकी धमकियों का जवाब है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सैकड़ों मिसाइल का छोटा हिस्सा है, जो किसी भी शत्रु लक्ष्य को एक ही समय पर भेद सकती है।’’

***********************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख