दुबई, 21 जनवरी (एपी) :सऊदी अरब के नेतृत्व वाले हवाई हमलों के बाद यमन में शुक्रवार को देशभर में इंटरनेट सेवाएं ठप पड़ गईं। एक संगठन ने यह जानकारी दी।
सऊदी अरब के नेतृत्व वाले हवाई हमलों में विवादित हुदयदाह शहर को निशाना बनाया गया था।
संगठन ‘नेटब्लॉक्स’ ने बताया कि समस्या स्थानीय स्तर पर देर रात करीब एक बजे शुरू हुई, जिससे बाद में देश में इंटरनेट पहुंच को नियंत्रित करने वाली सरकारी ‘टेलीयमन’ की सेवाएं भी प्रभावित हुईं। ‘टेलीयमन’ अब हूती विद्रोही के नियंत्रण में है, जिन्होंने 2014 के अंत से यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर रखा है।
‘नेटब्लॉक्स’ ने कोई विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा, ‘‘ दूरसंचार भवन पर हवाई हमले के बाद राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेट संपर्क टूट गया।’’
सैन डिएगो स्थित ‘सेंटर फॉर एप्लाइड इंटरनेट डेटा एनालिसिस’ ने भी लगभग उसी समय पूरे यमन में इंटरनेट संपर्क के प्रभावित होने की जानकारी दी।
यमन की राजधानी सना पर कब्जा करने वाले हूती विद्रोहियों से जूझ रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने हुदयदाह के बंदरगाह के आसपास ‘‘मिलिशिया के केन्द्रों को नष्ट करने के लिए सटीक हवाई हमले’’ करने की बात स्वीकार की है। हालांकि, सऊदी ने एक दूरसंचार भवन को निशाना बनाने की बात स्वीकार नहीं की, जबकि उसने हुदयदाह को समुद्री डकैती और हूती विद्रोहियों के समर्थन के लिए ईरानी हथियारों की तस्करी का केन्द्र बताया।
‘टेलीयमन’, हुदयदाह बंदरगाह के पास समुद्र के अंदर बिछी ‘फाल्कन केबल’ के जरिए यमन में इंटरनेट सेवा मुहैया कराता है।
******************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)