• 22 November, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

अंतरराष्ट्रीय सौर संघ ने ऊर्जा में तेजी से बदलाव के लिए जीईएपीपी के साथ भागीदारी की


बुध, 03 नवम्बर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) : अंतरराष्ट्रीय सौर संघ (आईएसए) ने अल्प विकसित देशों और छोटे द्विपीय विकासशील क्षेत्रों में ऊर्जा में तेजी से बदलाव लाने के लिये हाल में शुरू ‘ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्लानेट’ के साथ भागीदारी की है।

आईएसए ने मंगलवार रात जारी बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय सौर संघ ने सीओपी-26 (संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन) के दौरान मंगलवार को अल्प विकसित देशों और छोटे द्विपीय विकासशील क्षेत्रों (स्मॉल आईलैंड डेवलपिंग स्टेट) में ऊर्जा बदलाव में तेजी लाने के लिये हाल में शुरू ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्लानेट (जीईएपीपी) के साथ भागीदारी की है।’’

यह साझेदारी ग्रिड-आधारित परियोजनाओं के समर्थन और नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों के वितरण के जरिये वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण सौर उत्पादन क्षमता को आगे बढ़ाएगी।

इसका लक्ष्य अगले दशक में सार्वजनिक और निजी पूंजी के तहत 100 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाना और तीन प्रमुख समस्याओं से एक साथ निपटना है। इसमें पहली बिजली है। इसके तहत भरोसेमंद नवीकरणीय ऊर्जा एक अरब लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। दूसरी समस्या जलवायु है। इसके तहत चार अरब टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का लक्ष्य है। तीसरी समस्या रोजगार है। इसके अंतर्गत सीधे तौर पर 15 करोड़ से अधिक रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है।

अंतरराष्ट्रीय सौर संघ के महानिदेशक अजय माथुर ने कहा, ‘‘जीईएपीपी के साथ साझेदारी के माध्यम से, आईएसए सरकार की क्षमता का निर्माण और शोध के माध्यम से एक सक्षम नीति तथा नियामकीय वातावरण तैयार करेगा। साथ ही परियोजना विकास में सहायता प्रदान करेगा…।’’

******************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख