लोकसुमावे (इंडोनेशिया), 30 दिसंबर (एपी): इंडोनेशियाई नौसेना के एक जहाज ने बृहस्पतिवार को 120 रोहिंग्या मुस्लिमों को ले जा रही एक नाव को खींचकर बंदरगाह पर लाना शुरू किया। यह नाव कई दिनों से देश के उत्तरी प्रांत आचे में फंसी हुई थी।
शरणार्थियों की नाव से कथित तौर पर रिसाव हो रहा था और इसका इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पर सवार यात्रियों में से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
इंडोनेशिया की सरकार ने बुधवार को कहा था कि नाव की खराब हालत के मद्देनजर वह इसे अपने बंदरगाह पर आने की अनुमति देंगे। इसके बाद से यात्रियों को सुरक्षित लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
नौसेना के पश्चिमी बेड़े कमान के प्रवक्ता कर्नल ला ओड एम. होलीब ने बतायाा कि आचे प्रांत के एक जिले से बृहस्पतिवार तड़के नौसेना के एक जहाज ने क्षतिग्रस्त नाव को क्रुएंग गेउकेह की तरफ खींचना शुरू किया। ऊंची लहरों और खराब मौसम की वजह से बचाव अभियान में बाधा आ रही है और नौसना का जहाज 5.7 प्रति मील की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है लेकिन यह बृहस्पतिवार को बाद में ही बंदरगाह पर पहुंच पाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज मौसम स्थिति में सुधार होगा और वे यात्रियों को सुरक्षित बचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस नाव को सबसे पहले स्थानीय मछुआरों ने रविवार को देखा था।
**********************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)