• 18 December, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

अवैध रूप से अमेरिका में घुसे भारतीयों को रिहा किया गया


शुक्र, 28 जनवरी 2022   |   < 1 मिनट में पढ़ें

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 28 जनवरी (भाषा): अमेरिका में पिछले सप्ताह अवैध रूप से प्रवेश करने के दौरान अमेरिका-कनाडा सीमा के पास गिरफ्तार किये गए सात भारतीय नागरिकों को सीमा गश्ती दल ने रिहा कर दिया गया है और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया जारी है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया, ‘‘ पिछले सप्ताह अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी सातों प्रवासियों को वापस भेजे जाने की प्रक्रिया आव्रजन एवं राष्ट्रीयता अधिनियम के तहत जारी है।”

बयान के अनुसार, ‘‘ सभी प्रवासियों को सीमा गश्त दल की हिरासत से रिहा कर दिया गया है।’’

सात भारतीय नागरिकों को पिछले सप्ताह अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिक-कनाडा सीमा के पास से पकड़ा था।

इस संबंध में 47 वर्षीय स्टीव शैंड पर मानव तस्करी का आरोप लगाया गया है। वह 15 सवारियों वाली वैन चला रहा था और दो भारतीय नागरिकों को ले जा रहा था, जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे। शैंड को 19 जनवरी को अमेरिका-कनाडा सीमा पर गिरफ्तार किया गया था।

पांच भारतीय नागरिकों ने अधिकारियों को बताया कि वे इस उम्मीद में कनाडा सीमा पार कर गए थे कि कोई उन्हें अपने साथ ले जाएगा।

**************************************************************************************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख