नयी दिल्ली, (भाषा) : भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित विध्वंसक पोत मोरमुगांव का समुद्री परीक्षण रविवार को अरब सागर में शुरू हुआ।
पी-15बी परियोजना के तहत निर्मित इस युद्धपोत का पहला समुद्री परीक्षण संयोग से पूर्तगाल से गोवा की आजादी की 60वीं जयंती के दिन हुआ। मोरमुगांव पी15बी श्रेणी के तहत निर्मित दूसरा स्वदेशी स्टील्थ विध्वंसक पोत है जिसे 2022 के मध्य में अधिकृत रूप से नौसेना में शामिल किए जाने की योजना है।
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘इस जहाज को समुद्र में उतारने के लिए 19 दिसंबर की तारीख सबसे उपयुक्त थी, क्योंकि आज देश पुर्तगाली शासन से गोवा की मुक्ति के 60 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।’’
बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय नौसेना ने गोवा की मुक्ति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पोत का नाम समुद्र तटीय राज्य गोवा को समर्पित करने से न केवल नौसेना तथा गोवा के लोगों के बीच आत्मीय संबंधों में वृद्धि होगी, बल्कि यह जहाज की पहचान को स्थायी रूप से राष्ट्र निर्माण में नौसेना द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका से भी जोड़ता है।’’
****************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)