कोलंबो, 22 अगस्त (भाषा) भारतीय नौसेना का जहाज ‘शक्ति’ 100 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर रविवार को श्रीलंका पहुंचा ताकि द्वीपीय राष्ट्र को कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद मिल सके।
श्रीलंका के बंदरगाह मंत्री रोहित अबेयगुणवर्धने खेप प्राप्त करने के लिए यहां बंदरगाह पर मौजूद थे और कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के लिए भारत की सराहना की। भारतीय उच्चयोग ने कहा कि तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति के वास्ते श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा सहायता के लिए व्यक्तिगत अनुरोध के बाद भारतीय नौसैनिक पोत की तैनाती की गई।
श्रीलंकाई नौसेना का पोत ‘शक्ति’ भी 40 टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर चेन्नई से कोलंबो के लिए रवाना हुआ। बयान में कहा गया, ‘‘यह एक अनूठी घटना है जब दो ‘शक्ति’ जहाजों ने भारत में दो अलग-अलग बंदरगाहों से एक ही समय में एक ही उद्देश्य के लिए अपनी यात्रा शुरू की।’’
भारत ने महामारी के दौरान समय-समय पर श्रीलंका को सहायता मुहैया करायी है। अप्रैल-मई 2020 में 26 टन के करीब आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री उपहार में दी गई थी। भारत ने जनवरी 2021 में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खेप भेजी थी जिसके बाद देश में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।
श्रीलंका में हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हें। स्वास्थ्य प्राधिकारों ने रविवार को बताया कि संक्रमण से 200 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 7,000 से अधिक हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक मरीजों की संख्या बढ़ने से चिकित्सकीय ऑक्सीजन की मांग 30 प्रतिशत बढ़ गयी है।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)