नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा): भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल के मद्देनजर अपनी निगरानी क्षमताओं को मजबूती प्रदान करने के लिए दो और पोसाइडन 8आई टोही तथा पनडुब्बी-रोधी युद्धक विमान अपने बेड़े में शामिल किये हैं।
अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग द्वारा निर्मित दोनों विमान 30 दिसंबर को भारत पहुंचे।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, ‘‘भारतीय नौसेना के बोइंग पी-8आई विमान ने आईएनएस हंस, गोवा से परिचालन शुरू किया। दोनों विमान 30 दिसंबर को यहां पहुंचे।’’
उन्होंने बताया कि दो विमानों का स्वागत मिग-29के की फॉर्मेशन से किया गया।
भारतीय नौसेना ने आठ पी-8आई विमानों की पहली खेप का अधिग्रहण 2013 में किया था। ये विमान अभी आईएनएस राजाली, अराक्कोनम में हैं।
मधवाल ने कहा, ‘‘चार अतिरिक्त विमानों की दूसरी खेप नेवल एयर स्क्वाड्रन 316 पर होगी और इन्हें आईएनएस हंसा पर तैनात किया जाएगा।’’
पी-81एस का वर्तमान बेड़ा हिंद महासागर क्षेत्र में विशेषतौर पर चीनी पोतों और पनडुब्बियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है।
***************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)