कोच्चि, 22 अगस्त (भाषा) केन्द्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से भारतीयों की सुरक्षित वापसी का काम निर्बाध गति से जारी है और केन्द्र सरकार स्वदेश वापसी के इच्छुक सभी भारतीय नागरिकों को वापस लाएगी।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां सुरक्षा हालात में लगातार बदलाव हो रहे हैं और इस पृष्ठभूमि में लोग युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान से बाहर निकलने के रास्ते तलाश रहे हैं।
विदेश राज्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शुरूआती आकलन के अनुसार वहां करीब 500 लोग फंसे हुए हैं और सरकार वहां हवाईअड्डे तक उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगी।
मुरलीधरन ने कहा, ‘‘लोगों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी है। हमारे आकलन के अनुसार, करीब 500 लोग भारत लौटने वाले हैं। केन्द्र सरकार ने लौटने के इच्छुक सभी भारतीयों को वापस लाने का पूरा इंतजाम किया है। वहां हवाईअड्डे तक की यात्रा में कुछ दिक्कत आ रही है। सरकार वहां फंसे लोगों को सुरक्षित हवाईअड्डे तक लाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।’’
इस बीच, भारत करीब 400 लोगों को अफगानिस्तान से वापस लाया है जिनमें 329 भारतीय नागरिक और दो अफगान सांसद शामिल हैं।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)