काठमांडू, 25 नवंबर (भाषा) : भारतीय सेना ने नेपाल सेना को उपहार के तौर पर बृहस्पतिवार को पांच ‘वर्कशॉप’ ट्रक प्रदान किये। यह ट्रक नेपाल सेना की क्षमता में वृद्धि करने और द्विपक्षीय रक्षा गठजोड़ को मजबूत करने के उद्देश्य से सहायता के रूप में दिए गए हैं।
नेपाल सेना की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय दूतावास में सैन्य अताशे कर्नल अमित शर्मा ने यहां सेना मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान, नेपाल सेना के ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण देव भट्ट को ट्रक सौंपे।
बयान में कहा गया कि तीन साल पहले ‘सुरक्षा मुद्दों पर नेपाल-भारत द्विपक्षीय सलाहकारी समूह’ की 13वीं बैठक के दौरान हुए समझौते के तहत ट्रकों को सौंपा गया।
**********************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)