नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) : भारतीय सेना ने जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास ‘स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल’ का गठन किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस बल में पूर्व सैनिक और अखनूर क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों के स्वयंसेवक युवा शामिल हैं।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, ” इसका मकसद युद्ध के दौरान पीछे के इलाकों की सुरक्षा को मजबूत करना है।”
उन्होंने कहा कि गांवों और क्षेत्र के शहीदों के नाम के आधार पर बल में 10 टुकड़ियां बनायी गई हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा कि बल को उसके लिए लक्षित कार्य के लिए तैयार करने और उन्हें सेना के साथ-साथ पीछे के इलाकों में तैनात रखने के वास्ते, सेना के मार्गदर्शन में इस साल सितंबर और अक्टूबर में प्रशिक्षित किया गया था।
********************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)