नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा): भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष चीफ मार्शल वीआर चौधरी की कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) की चार दिवसीय यात्रा सोमवार को द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य के साथ शुरू हुई।
भारतीय वायुसेना ने बताया कि एयर चीफ मार्शल चौधरी दक्षिण कोरिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करने के साथ-साथ वहां के महत्वपूर्ण रक्षा प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे।
वायुसेना ने सोमवार को संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘चीफ ऑफ एयर स्टाफ (सीएएस) दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष, दक्षिण कोरियाई वायुसेना के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।’’
बयान के मुताबिक,‘‘उम्मीद की जा रही है कि सीएएस की यात्रा से कोरिया गणराज्य के सशस्त्र बलों से संबंध और मजबूत होंगे।’’
Air Chief Marshal VR Chaudhari #CAS is on a four day official visit to the Republic of Korea till 30 Dec 21. (1/2)#IndianAirForce pic.twitter.com/x58gx8wtnP
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 27, 2021
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में भारत और कोरियाई गणराज्य आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरवाद की चुनौतियों का सामना करने सहित रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई थी।
दोनों पक्षा ने तीन दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित भारत-कोरियाई गणराज्य रणनीति संवाद में विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की थी। दक्षिण कोरिया, भारत को रक्षा उपकरणों का अहम आपूर्तिकता है।
वर्ष 2019 में दोनों देशों ने विभिन्न थल और नौसेना प्रणाली के संयुक्त उत्पादन में सहयोग के मसौदे को अंतिम रूप दिया था।
वायुसेना अध्यक्ष बनने के बाद चौधरी की यह दूसरी विदेश यात्रा है। इससे पहले वह मिस्र की यात्रा पर गए थे।
****************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)