नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) भारत और वियतनाम ने बुधवार को संसाधनों की प्रचुरता वाले दक्षिण चीन सागर में नौसैन्य अभ्यास किया। इस जलक्षेत्र में हुए संबंधित अभ्यास का काफी महत्व है क्योंकि चीन इस पूरे समुद्र क्षेत्र पर अपना दावा करता है।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना ने इस दौरान गाइडेड मिसाइल विध्ंवसक ‘आईएनएस रणविजय’ और गाइडेड मिसाइल युद्धपोत ‘आईएनएस कोरा’ का इस्तेमाल किया।
दक्षिण चीन सागर में चीन के विस्तारवाद को लेकर भारत और वियतनाम दोनों ही समान रूप से चिंतित हैं।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि अभ्यास दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित था।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)