• 05 November, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

भारत, अमेरिका ने सीमा पार आतंकवाद की निंदा की, 26/11 हमले के दोषियों पर कार्रवाई का आह्वान किया


शनि, 25 सितम्बर 2021   |   2 मिनट में पढ़ें

वाशिंगटन, 25 सितंबर (भाषा) : भारत और अमेरिका ने सीमा पार आतंकवाद की निंदा की है और 26/11 के मुंबई हमलों के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान करते हुए कहा है कि वे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित समूहों सहित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे।

व्हाइट हाउस में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि अमेरिका और भारत वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में एक साथ खड़े हैं।

संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने इस बात की पुष्टि की कि अमेरिका और भारत ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव’’ (यूएनएससीआर) 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा प्रतिबंधित समूहों सहित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे।’’ उन्होंने ‘‘सीमा पार आतंकवाद की निंदा की और 26/11 के मुंबई हमलों के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान किया। उन्होंने किसी भी रूप में आतंकवादियों के छद्म इस्तेमाल की निंदा की और आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह की सैन्य, वित्तीय सहायता को रोकने के महत्व पर जोर दिया।’’

पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथी मौलाना हाफिज सईद का जमात-उद-दावा (जेयूडी) लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख संगठन है, जो 2008 के मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार रहा है। इस हमले में छह अमेरिकी सहित 166 लोग मारे गए थे।

सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है जिस पर अमेरिका ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है। उसे पिछले साल 17 जुलाई को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। जमात उद दावा का प्रमुख (70) लाहौर की उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल में बंद है।

लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के साथ-साथ अफगानिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) प्रस्ताव 1267 के तहत प्रतिबंधित आतंकवादी संस्थाएं हैं, जिसके तहत आईएसआईएल (दाएश), अल-कायदा और संबंधित व्यक्तियों, समूहों, संगठनों और संस्थाओं को शामिल किया गया है।

भारत ने बार-बार पाकिस्तान से आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ विश्वसनीय, पुष्ट और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान किया है।

अगस्त के महीने में भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ‘‘अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुकाबला करने के महत्व को दोहराते हुए एक मजबूत प्रस्ताव को स्वीकृत किया, जिसमें प्रस्ताव 1267 (1999) के अनुसार नामित व्यक्तियों और संस्थाओं को शामिल किया गया है और तालिबान की प्रासंगिक प्रतिबद्धताओं का जिक्र किया गया है।’’

उस समय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था कि यह प्रस्ताव ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (प्रस्ताव) 1267 द्वारा नामित आतंकवादियों और आतंकी संस्थाओं को रेखांकित करता है। यह भारत के लिए प्रत्यक्ष महत्व का विषय है।’’ श्रृंगला ने कहा था कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तहत प्रतिबंधित संस्थाएं हैं जिनकी कड़ी से कड़ी निंदा होनी चाहिए।

***************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (1)

suryakant Dwivedi

सितम्बर 26, 2021
हमे लगता है कि हम जितना पाकिस्तान को जितना अंदर से कमजोर करेंगे उतना ही हमारी तरफ या अलग बाहरी कंट्रियो में इनका प्रभाव कम होगा और इन संगठनों को भी कमजोर करना होगा ताकि इनको पहले अंदर से तोड़ो और इनको उपर पाकिस्तान के जरिए इन संगठनों पर प्रभाव डाले ताकि इन्हे मानसिक तौर पर कमजोर कर सके।। "try to best comments for best anylisis ";

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख