नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) : गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) द्वारा बिना वजह एक मछली पकड़ने वाली नौका पर गोलीबारी करने के मामले को भारत ने गंभीरतापूर्वक लिया है जिसमें एक मछुआरे की मौत हो गयी। ये घटना शनिवार की है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीएमएसए की तरफ से की गई गोलीबारी में एक भारतीय मछुआरे की मौत के अलावा एक अन्य मछुआरा घायल हो गया। घायल का गुजरात में ओखा स्थित अस्पताल में उपचार जारी है।
एक सूत्र ने कहा, ”हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है। हम इस मुद्दे को पाकिस्तानी पक्ष के साथ कूटनीतिक रूप से उठाने जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।”
************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (1)
BadBoy