जोहानिसबर्ग, 27 जनवरी (भाषा) :भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आपसी व्यापार 10 अरब डॉलर को पार कर गया है। दोनों देशों के नेताओं ने यह लक्ष्य रखा था।
महावाणिज्य दूत अंजू रंजन ने बुधवार को भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्यापार निर्धारित लक्ष्य को पार कर गया है। हमने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया और अब यह 10 अरब डॉलर से ऊपर 11.6 अरब डॉलर पहुंच गया है।’’
रंजन ने कहा कि दोनों देशों में कोविड-19 महामारी की पाबंदियों के बावजूद यह लक्ष्य हासिल किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘कभी भारत में तो कभी दक्षिण अफ्रीका में, पाबंदियों को लेकर चुनौतियां थी। हम ‘लॉकडाउन’ की चुनौतियों के बावजूद कई वाणिज्यिक गतिविधियों का आयोजन करने में सक्षम रहे। हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिये इस अवधि के दौरान सिरेमिक, दूरसंचार, कृषि, छपाई और वस्त्र जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई ‘ऑनलाइन’ प्रदर्शनियां और खरीदार-विक्रेता बैठकें आयोजित करने में सफल रहे।’’
रंजन ने कहा, ‘‘महामारी के बावजूद दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में सुधार एक सकारात्मक कदम है। हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में यह और बेहतर होगा…।’’
उच्चायुक्त जयदीप सरकार ने अपने संबोधन में दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक विकास में योगदान दे रही भारतीय कंपनियों की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘…दक्षिण अफ्रीका में 150 से अधिक भारतीय कंपनियों ने 10 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। उन्होंने 20,000 से अधिक दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को रोजगार दिया है। ये कंपनियां महत्वपूर्ण कौशल, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता लाती हैं और भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए रोजगार, आय तथा धन का सृजन करती हैं।’’
*******************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)