नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा): केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लाइफ मंत्रा” के अनुरूप सीओपी26 और पेरिस समझौते में किये गए वादों को हासिल करने की राह पर है।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के जलवायु मामलों के दूत जॉन केरी के साथ बातचीत की और भारत तथा अमेरिका ने ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग’ को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है।
यादव ने ट्वीट किया, “अमेरिका के जलवायु मामलों के दूत जॉन केरी के साथ सार्थक बातचीत हुई। हमने भारत-अमेरिका ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग’ को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।”
उन्होंने कहा, “भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लाइफ मंत्रा” के अनुरूप सीओपी26 और पेरिस समझौते में किये गए वादों को हासिल करने की राह पर है।”
***********************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)