नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) : भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच सोमवार से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का 15वां संस्करण आयोजित होगा।
रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। अभ्यास में आतंकवाद रोधी अभियानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अभ्यास का पिछला संस्करण नेपाल में रूपेनडेही जिले के सालिजहांडी में 2019 में तीन से 16 दिसंबर तक हुआ था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस साल के अभ्यास के दौरान भारतीय सेना की एक इन्फैंट्री बटालियन और इतनी ही संख्या में नेपाल के सैनिकों का दल अपने-अपने देशों में लंबी अवधि तक चलाए गए आतंकवाद रोधी अभियानों के अनुभव साझा करेंगे।
इसमें कहा गया कि अभ्यास के तहत दोनों सेनाएं एक-दूसरे के अस्त्र-शस्त्रों, उपकरणों, तकनीकों और पर्वतीय क्षेत्रों में आतंकवाद रोधी कार्यों संबंधी प्रक्रियाओं के बारे में अवगत होंगी।
मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त अभ्यास 48 घंटे तक चलेगा तथा इससे द्विपक्षीय संबंधों एवं दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता को मजबूत करने में और मदद मिलेगी।
******************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)