नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) : भारत और नेपाल की सरहदों की सुरक्षा करने वाले बलों ने सोमवार को यहां चार दिवसीय एक बैठक की शुरुआत की जिसका लक्ष्य सीमापार से होने वाले अपराधों को रोकने के तरीकों पर चर्चा करना है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
भारत के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्र और नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के ‘विजिटिंग’ महानिरीक्षक शैलेन्द्र खनाल के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच पांचवीं वार्षिक समन्वय वार्ता शुरू हुई। एसएसबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “सीमा संबंधी विषयों और दोनों देशों के बलों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए महानिदेशक स्तर की बातचीत हो रही है।”
बयान में कहा गया, “इस बैठक में सीमापार से होने वाले अपराधों को संयुक्त रूप से रोकने और दोनों बलों के बीच समय पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए तरीके तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।” एपीएफ का शिष्टमंडल चार से सात अक्टूबर के बीच भारत आयेगा।
***********
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)