कोलंबो, 16 जनवरी (भाषा): भारत ने पोंगल के अवसर पर श्रीलंका में अपनी आवासीय योजना के तीसरे चरण के तहत निर्मित एक हजार से अधिक घर भारतीय मूल के लाभार्थियों को सौंप दिए। इनमें अधिकतर तमिल लाभार्थी शामिल हैं। कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने रविवार को यह जानकारी दी।
भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, श्रीलंका के सात जिलों में बागान कर्मियों के लिए भारत से मिली वित्तीय सहायता के जरिये तीसरे चरण में लगभग चार हजार मकान बनाए जा रहे हैं।
भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले, युवा एवं खेल मंत्री नमल राजपक्षे और इस्टेट हाउसिंग एवं कम्युनिटी इंफ्रास्ट्रक्चर मामलों के राज्यमंत्री जीवन थोंडमन ने शनिवार को कोटागला में एक हजार से अधिक लाभार्थियों को उनके घरों की चाबी सौंपी।
*******************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)