नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा): भारत ने सुनामी से प्रभावित देश टोंगा को राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य के लिए तात्कालिक सहायता के तौर पर दो लाख अमेरिकी डॉलर दिए हैं। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
‘किंगडम ऑफ टोंगा’ में 15 जनवरी 2022 को सुनामी आई थी जिससे जानमाल का भीषण नुकसान हुआ। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत, इस आपदा से हुई क्षति और बर्बादी के लिए किंगडम ऑफ टोंगा के लोगों और सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “हिंद प्रशांत सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तहत साझेदार और नजदीकी मित्र देश होने के नाते और टोंगा के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए भारत सरकार, किंगडम ऑफ टोंगा को राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य के लिए तात्कालिक सहायता के तौर पर दो लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान करती है।”
****************************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)