नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) भारत ने इंडोनेशिया को कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद करने के वास्ते मंगलवार को 10 तरल चिकित्सा ऑक्सीजन कंटेनर दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारतीय नौसेना के एक जहाज द्वारा दस ऑक्सीजन कंटनेर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचाया गया।
भारत ने पिछले महीने इंडोनेशिया में 300 ऑक्सीजन सांद्रक और 100 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन भेजी थी। उस समय इंडोनेशिया में कोविड-19 के अधिक मामले सामने आ रहे थे।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने बताया, ‘‘भारतीय नौसेना का ‘लैंडिंग शिप टैंक’ आईएनएस ऐरावत 10 तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) कंटेनर देने के लिए मंगलवार को जकार्ता के तंजुंग प्रियक बंदरगाह पर पहुंचा।’’ उन्होंने कहा कि आईएनएस ऐरावत क्षेत्र के कई अन्य मित्र देशों को भी चिकित्सा संबंधी आपूर्ति करेगा।
भाषा
देवेंद्र मनीषा
मनीषा
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)