नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) : भारत और गाम्बिया ने दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर सामान्य ढांचा समझौते तथा राजनयिक एवं आधिकारिक पासपोर्ट धारकों को वीजा में छूट देने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये तथा कारोबार एवं विकास सहयोग सहित विविध क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की 1-3 नवंबर तक गाम्बिया की यात्रा के दौरान इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए।
बयान में कहा गया है कि गाम्बिया के आग्रह पर 5 लाख डालर के अनुदान को पुननिर्धारित करते हुए इसका उपयोग डायलिसिस मशीन की खरीद के लिये करने की घोषणा की गई ।
इस यात्रा के दौरान, गाम्बिया के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री डा. मामादाउ टंगारा और विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्मारक डाक टिकट का डिजाइन जारी किया ।
गौरतलब है कि मुरलीधरन 1-3 नवंबर तक गाम्बिया की यात्रा पर थे । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जुलाई से 1 अगस्त 2019 तक गाम्बिया की यात्रा की थी ।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान मुरलीधरन ने गाम्बिया के राष्ट्रपति अदामा बारो से भेंट की । मुरलीधरन ने वहां के विदेश मंत्री डा. मामादाउ टंगारा के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा की और इसे आगे बढ़ाने को लेकर विस्तृत् चर्चा की ।
विदेश राज्य मंत्री ने बांजूल में गाम्बिया के नेशनल असेम्बली भवन परिसर का दौरा किया जो रिण सुविधा के तहत पश्चिम अफ्रीका में महत्वपूर्ण परियोजना है। उन्होंने भारत की रिण सुविधा के तहत निर्माणाधीन दो अन्य परियोजनाओं का भी दौरा किया जिनमें से एक विद्युतीकरण विस्तार संबंधी परियोजना और दूसरा जल से जुड़ी परियोजना है।
बयान के अनुसार, मुरलीधरन ने काचीकली संग्रहालय और यूनिवर्सिटी आफ द गाम्बिया का भी दौरा किया जो गाम्बिया सरकार की परियोजना है और इसका निर्माण एक भारतीय कंपनी कर रही है।
विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की ।
*********************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)