नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) : भारत ने ब्रिक्स नव विकास बैंक (एनडीबी) में मिस्र को नए सदस्य के रूप में शामिल करने के फैसले का स्वागत किया है।
मिस्र एनडीबी में शामिल होने वाला चौथा नया सदस्य है। उससे पहले बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और उरुग्वे को एनडीबी में नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार अरिंदम बागची ने बुधवार को कहा कि एनडीबी की सदस्यता में विस्तार से यह उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख विकास संस्थान के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा।
इससे पहले एनडीबी के अध्यक्ष मार्कोस ट्रॉयजो ने कहा, ‘‘हम मिस्र का एनडीबी परिवार में स्वागत करते हैं। हम मिस्र की बुनियादी ढांचा और सतत विकास के लिए निवेश की जरूरतों को पूरा करना चाहेंगे।’’
***************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)