नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा): भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने मंगलवार को क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के आधार पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों पक्षों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने दूसरे समुद्री सुरक्षा संवाद के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत और ईयू क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के आधार पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
उसने कहा कि विवादों को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार हल किया जाना चाहिए।
यूरोपीय संघ ने भी ऐसा ही बयान जारी किया।
मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा मुद्दों के समाधान के लिए क्षेत्रीय पहल पर भी बातचीत हुई।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत और यूरोपीय संघ ने जून 2021 में अदन की खाड़ी में अपने सफल संयुक्त नौसैनिक अभ्यास के बाद समुद्री जागरूकता, क्षमता निर्माण और संयुक्त नौसैनिक गतिविधियों के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।’’
****************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)